जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के शिव नगर स्थित श्री सीताराम पार्क में सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से आगामी 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए हिन्दू नेता कुणाल शर्मा ने बताया कि श्री सीताराम पार्क में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे श्री मनसुखा जी महाराज व्यास पीठ पर विराजित होकर अपने श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा अमृत का रसपान कराएगें। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद् भागवत गीता में जो उपदेश दिए है, उस पर अमल करने से सभी समस्याओं का हल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को श्रीमद् भगवद् गीता को अनिवार्य रूप से पढानी चाहिए क्योकि इसमें समस्त शास्त्रों का सार दिया हुआ है और श्री गीता जी में हर समस्या का हल भी बताया गया है। गौरतलब है कि क्षेत्रवासियों द्वारा कार्यक्रम में जल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, डेकोरेशन व्यवस्था, पंडाल में बैठने की व्यवस्था, मंच व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, कंट्रोल रूम, रात्रि में रुकने की व्यवस्था की तैयारियों को लेकर बैठकें की जा रही है ताकि लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हिन्दू नेता कुणाल शर्मा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एवं नगर वासियों को कार्यक्रम को सफल बनाना है, यह हम सभी की अहम जिम्मेदारी हैं। वही श्री शर्मा ने क्षेत्रवासियों की तरफ से पुलिस प्रशासन व नगर निगम जालंधर का भी आभार व्यक्त किया है। श्री कुणाल शर्मा ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।