जालंधर/चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : शादियों में जाकर शराब पीने वालों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के सीएम भगवंत मान के आदेशों पर राज्य गृह सचिव द्वारा डी.जी.पी. गौरव यादव को निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर मुहिम शुरू की जा रही है।
[highlight color=”red”]पढ़ें आदेश की कॉपी :-[/highlight]
इस मुहिम के तहत सबसे पहले पंजाब भर में मौजूद मैरिज पैलेस के बाहर एल्को मीटर लेकर स्पेशल एंटी ड्रंक एंड ड्राइव नाके लगाने के लिए कहा गया है। राज्य गृह सचिव द्वारा डी.जी.पी. यादव को पत्र भेजा गया है, जिसमें निर्देश दिए गए है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए सख्ती की जाए और इसके साथ ही लोगों को ड्रंक एंड ड्राइव के साथ होने वाले नुक्सान से बचाने के लिए जागरूकता मुहिम चलाने के लिए भी निर्देश दिए गए है।