जालंधर/मानसा/अमृतसर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक बार फिर पंजाब सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सरकार से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले के लिए ईनाम रखने की मांग की है। बता दे कि बलकौर सिंह गुरूवार को अमृतसर में किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने सरकार से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले के लिए 2 करोड़ का ईनाम रखने की मांग की है तथा इस ईनाम की राशि वह खुद सरकार को अपनी जेब से देंगे। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें अपनी जमीन ही क्यों न बेचनी पड़े वह सरकार को 2 करोड़ रुपए देंगे। इस दौरान बलकौर सिंह ने सरकार पर सवाल उठाए हैं कि अभी तक गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब की जवानी को गैंगस्टरों के हवाले किया हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है बस गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार किया जाए।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024