जालंधर/अमृतसर/लुधियाना (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : बीते दिनों शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सूरी की अमृतसर में दिनदिहाड़े हत्या कर दी गयी। डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस को राज्य के हिंदू व सियासी नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा शुरू करने के निर्देश दिए है। श्री यादव द्वारा एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है और इसी हफ्ते रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा है। बताया जा रहा है कि इस कमेटी द्वारा नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद नेताओं को सुरक्षा प्रदान दी जाएगी और जिन्हें सुरक्षा मिली हुई है जरुरत पड़ने पर वह बढ़ाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 हिंदू नेताओं के साथ-साथ 25 नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा का काम कमेटी को सौंपा गया है।
बता दें कि पंजाब में कई नेताओं को धमकी भरे फोन आ रहे हैं और उनकी जान को खतरा हो सकता है, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। वही डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशानुसार राज्य में अमन-शान्ति को भांग करने वाले व धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त करवाई करने के तहत आज लुधियाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमे एक शख्स हिन्दू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद सरेआम खुशी में लड्डू बाँट रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लुधियाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि लुधियाना पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।