न मैसेज आ रहा, न जा रहा
वॉट्सऐप का सर्वर डाउन
त्यौहारों के दिनों में लोग परेशान
नई दिल्ली (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : आज दोपहर के बाद अचानक फेसबुक डाउन हो गया। 10-15 मिनट तक लोगों को समझ में ही नहीं आया कि वॉट्सऐप पर कुछ भी शेयर क्यों नहीं हो रहा है। जब कुछ देर तक वॉट्सऐप खामोश रहा तब समझ में आया कि माजरा क्या है। फिलहाल खबर लिखने तक यही स्थिति बनी हुई है। दोपहर 12.45 बजे से वॉट्सऐप का सर्वर ठप है। हालांकि व्हाट्सप्प की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। लोगों ने ट्विटर पर अपनी समस्याएं शेयर की हैं। #whatsappdown ट्रेंड हो रहा है। लोगों द्वारा व्हाट्सप्प बंद से हो रही परेशानियों को शेयर किया जा रहा है। बता दे कि देशभर में करोड़ों की संख्या में लोग संदेशों, फोटो और वीडियो भेजने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आईफोन, एंड्रॉयड फोन से लेकर लैपटॉप पर भी वॉट्सऐप चलता है। तकनीकी दिक्कत से जुड़ी समस्याओं पर नजर रखने वाली एजेंसी downdetector ने बताया है कि लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं, इसके एप और वेबसाइट से भी जुड़ी दिक्कत हो रही है। ज्यादातर लोगों को मैसेज भेजने में दिक्कत की शिकायत की है।