जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : दीवाली से पहले आम जनता को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि वेरका ने पंजाब में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। वेरका ने प्रति किलो 2 रुपए का दाम में इजाफा किया है। नई बढ़ी हुई दूध की दरें 16 अक्टूबर से लागू होंगी। बता दे कि वेरका ने दूध के दामों में 4 महीने में दूसरी बार इजाफा किया है। वेरका के प्रबंधकों का कहना है कि दूध उत्पादक काफी समय से दाम बढ़ाने की मांग कर रहे थे, इसलिए त्योहारी सीजन में ही वेरका के दूध दाम बढ़ाने पड़े हैं। वेरका के प्रबंधकों का कहना है कि बाजार में पशुओं की खुराक और चारा के दाम बढ़ने के कारण दूध उत्पादक रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे।उन्होंने कहा कि कही ना कही उनकी मांग जायज भी थी, क्योंकि मौजूदा समय में सूखे चारे तूड़ी के भाव आसमान पर हैं तथा साढ़े 500 से हजार क्विंटल में तूड़ी दूध उत्पादकों को मिल रही है और इसलिए उन्हें जिस भाव पर वेरका दूध खरीदना पड़ रहा था, उसमें कोई फायदा नहीं रहो रहा था। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि पशुओं में फैली लंपी बीमारी के बाद दूध के दाम बढ़ाना दूध उत्पादकों की मजबूरी हो गया था। लंपी बीमारी से एक तो पशुओं की बहुत संख्या मौत हो गई, जो ठीक भी हुए हैं, वह अपना दूध सुखा गए हैं। दूध उत्पादकों का कहना है कि जिन दुधारू पशुओं को लंपी हुई औऱ ठीक हुए वह दूध नहीं दे रहे हैं। यदि दे भी रहे हैं तो वह न के बराबर ही है। ऐसे में दूध के उपभोक्ताओं के लिए नयी मुश्किल खड़ी हो गयी है क्योकि एक तरफ त्योहारी सीजन चल रहा है और वही दूसरी तरफ दूध महंगा हो गया है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024