♦श्री मेहंदीपुर बालाजी का विशाल जागरण आज : विनोद शर्मा बिट्टू
♦अखंड श्री रामायण पाठ संपन्न : राहुल बाहरी, महेश मखीजा
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ (रजि.) द्वारा 15 अक्टूबर को आयोजित किये जा रहे श्री मेहंदीपुर बाला जी के जागरण के उपलक्ष्य में श्री महालक्ष्मी मंदिर में अखंड श्री रामायण पाठ रखा गया, जिसमे सर्वप्रथम पं. नरेश शास्त्री व पं. विशाल शास्त्री द्वारा विधि विधान से पूजन कर पाठ आरम्भ किया गया। इस मौके पर संघ के प्रधान विनोद शर्मा बिट्टू ने बताया कि श्री मेहंदीपुर बाला जी का जागरण 15 अक्टूबर दिन शनिवार को साईं दास स्कूल ग्राउंड में बड़ी श्रद्धा व धूम-धाम से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी जागरण में परिवारिक माहौल का वातवरण देखने को मिलेगा. श्री बिट्टू ने सभी शहरवासियों को श्री मेहंदीपुर बाला जी के भव्य जागरण में परिवार सहित शामिल होकर श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने का निमंत्रण दिया है। श्री महालक्ष्मी मंदिर के प्रधान पं. दर्शन लाल शर्मा ने सभी भक्तों को जागरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा सभी सेवादारों को अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छे ढंग से निभाने के लिए कहा। इस मौके पर संघ के महासचिव महेश मखीजा व मीडिया प्रभारी राहुल बाहरी ने श्री हनुमान चालीसा पाठ का उच्चारण करके श्री सीताराम माला का जप किया।
उन्होंने बताया कि श्री हनुमान चालीसा पाठ का उच्चारण करने तथा श्री सीताराम माला का जप करने से प्रभु तो प्रसन्न होते ही है, लेकिन साथ में हमारे मन को सुख शांति व सकून मिलता है। उन्होंने कहा कि श्री रामायण जी के पाठ से वातावरण पवित्र हो जाता है। सुरिन्दर मल्होत्रा व देविंदर गुलाटी ने बताया कि श्री रामायण जी के पाठ को प्रातः 8 बजे विश्राम देने के उपरांत महाआरती की गई व भक्तों में प्रसाद लंगर वितरित किया गया। एस. के.रामपाल व राजेश शर्मा ने बताया कि श्री मेहंदीपुर धाम से श्री बाला जी की पवन ज्योति महंत परिवार द्वारा 15 अक्टूबर को प्रातः7:30 बजे श्री महालक्ष्मी मंदिर में लाई गई । ललित अग्रवाल व सौरव अरोड़ा ने बताया कि जागरण मे श्री बाला जी महाराज का दरबार देखने योग्य होगा। सुनील दत्त व नरिंदर कुमार ने बताया कि जागरण स्थल को सुंदर एल.ई.डी लाइट्स के साथ सजाया जायेगा, जोकि आकर्षण का केंद्र होगा। आशु सचदेवा व राजीव शर्मा ने बताया कि जागरण स्थल पर भक्तों के लिए अर्जी लगाने हेतु खास प्रबन्ध किये गए है तथा जागरण के बाद अर्जी श्री मेहंदीपुर धाम भेजी जाएगी। राजिंदर भारद्वाज व राजिंदर लरोइया ने बताया कि जागरण में लंगर सारी रात चलेगा। हरीश शर्मा व परवीन हौंडा ने बताया कि श्री मेहंदीपुर बालाजी के भव्य जागरण में आगरा से राजू बावरा व एम.पी से अधिक्षता व अनुश्का द्वारा श्री बालजी जी महाराज की महिमा का गुणगान किया जायेगा।