जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश में महिलाओं को मुफ्त बस सेवा की सुविधा दी गई है। लेकिन अब यह सुविधा महिलाओं के लिए दुविधा का बड़ा कारण बनने लगी है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज के कुछ कर्मचारी महिलाओं को बसों में यात्रा करने से रोकने लगे है तथा जिस बस अड्डे या बस स्टॉप पर महिलाएं बस का इंतजार कर रही होती है, वहां पर बसें भी नहीं रोकी जाती है। सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी किराया खर्च के बस में सफर करने वाली सवारी के लिए बस स्टॉप व बस अड्डे में बस रुकवाते है, लेकिन रास्ते में अगर कोई महिला बस रोकने का इशारा करती है तो उसे अनदेखा करके आगे निकल जाते है। जिन महिलाओं ने इस सुविधा का फायदा नहीं लेना है, उन महिलाओं को भी भारी भरकम्प परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि रोडवेज के कर्मचारी बेशक सरकार से वेतन ले रहे हैं लेकिन सरकार के आदेशों की ही पालना नहीं कर रहे है । महिलाओं के प्रति रोडवेज बस चालकों के इस रवैये के कारण प्रदेश सरकार की छवि पर बुरा असर पड़ना शुरू हो गया है। अगर उनका यहीं रवैया रहा तो आने वाले दिनों में राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार को महिलाओं के रोष का सामना करना पड़ सकता हैं।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024