जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब के युवाओं को विदेश जाने से रोकने के लिए सीएम भगवंत मान द्वारा युवाओं को पंजाब में ही रोज़गार उपलब्ध करवाने हेतु मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने अलग-अलग विभागों को समय पर भर्ती मुक्कमल करने की हिदायतें दी है। सीएम भगवंत मान के दिशा-निर्देशानुसार मुख्य सचिव जंजुआ ने अलग-अलग विभागों के उच्च अधिकारियों से बैठक करते हुए सरकारी नौकरियों में तेजी लाने पर जोर दिया है। इस दौरान मुख्य सचिव को बताया गया कि विभिन्न 24 विभागों में 26 हजार 454 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि भर्ती किए जाने वाले विभागों में गृह विभाग (पुलिस), स्कूल शिक्षा (शिक्षक भर्ती), स्वास्थ्य, बिजली, तकनीकी शिक्षा, वित्त विभाग, ग्रामीण विकास, सहकारिता विभाग और जल आपूर्ति विभाग शामिल हैं। वही सीएम मान द्वारा लगातार राज्य के एजुकेशन सिस्टम पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा राज्य के युवाओं को विदेश जाने से रोका जा सकें।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024