![](https://www.newslinkers.com/wp-content/uploads/2022/07/images-2.jpeg)
जालंधर/पटियाला (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : ड्रग केस के आरोप में पटियाला सैंट्रल जेल में बंद अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से आज शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल व मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने मुलाकात की। मजीठिया से तकरीबन दो घंटे मुलाकात करने के बाद सुखबीर बादल, हरसिमरत बादल व गनीव कौर मीडिया से बिना कोई बातचीत किए रवाना हो गए। वह मीडिया से दूरी बनाते हुए नज़र आये। बता दे कि पटियाला जेल में ए.डी.जी.पी. जेल सिद्धू की नियुक्ति के बाद बिक्रम मजीठिया की जान को खतरा बताया गया था, जिस कारण आज सुखबीर, हरसिमरत बादल और गनीव कौर उन्हें मिलने पटियाला सैंट्रल जेल पहुंचे।