सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में बड़ी खबर
मानसा/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाबी गायक व कोंग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला के कत्ले मामले में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना दौरान घायल हुए सिद्धू मूसेवाला के एक अन्य साथी की भी मौत हो गई है। बता दें कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। यह घटना मानसा के गांव जवाहर में हुई है, जहां पर मूसेवाला पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने करीब 30 फायर किए, जिसमें सिद्धू मूसेवाला गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद सिद्धू मूसेवाला को मानसा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है। वही घटना दौरान मूसावाला के तीन साथी घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, उनमें से एक की मौत हो गई है।