जालंधर (हितेश सूरी) : भगवान जगन्नाथ सोसायटी, कोट किशन चंद द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया। सोसायटी के प्रधान केदार राय की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम श्री हनुमान चालीसा पाठ का उच्चारण करके बैठक का शुभारंभ किया गया । इस उपरांत सोसायटी के पूर्व चेयरमैन स्व श्री मनोहर लाल महाजन को श्रद्धांजलि भेंट करतें हुए सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान प्रधान केदार राय ने सोसाइटी की पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन किया , जिसमें सर्व सम्मति से केदार राय को 19वीं बार सोसायटी का प्रधान नियुक्त किया गया । बैठक में प्रदीप छाबड़ा को चेयरमैन , सुमित कालिया को सीनियर उप-प्रधान, अजय कुमार को महासचिव, संजीव शर्मा को संयुक्त सचिव, उषा राय को कोषाध्यक्ष, ललित शर्मा को प्रैस सचिव तथा प्रदीप कुमार, जयोति शर्मा, सुरंजन गिरी को सदस्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जालंधर से 1 जुलाई 2022 को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024