जालंधर (हितेश सूरी) : सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में पड़ते वार्ड नंबर 18 में मोहल्ला गोबिंदगढ़ स्थित शर्मा मार्किट में नया ट्यूबवैल लगाने के सम्बन्ध में इलाका पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस ने सोमवार को नगर निगम जालंधर की नवनियुक्त कमिश्नर दीपशिखा शर्मा को मांगपत्र सौंपा है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए पार्षद प्रिंस ने बताया कि शर्मा मार्किट, मोहल्ला गोबिंदगढ़ में नया ट्यूबवैल लगाने का काम नगर निगम की हाउस मीटिंग में पास करवाया गया था। बता दे कि इस काम का वर्क आर्डर सुधीर कुमार इंजीनियर नाम के ठेकेदार को मिला हुआ था, लेकिन उक्त ठेकेदार द्वारा काम नहीं शुरू किया जा रहा । श्री प्रिंस ने बताया कि गर्मी के मौसम में इलाका निवासियों को पानी को लेकर बहुत दिक्क़तें आ रही है, जिस कारण इलाकानिवासी बहुत परेशान है व सरकार-दरबार के चक्कर लगा रहे है। नगर निगम जालंधर की नवनियुक्त कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने पार्षद प्रिंस को विश्वास दिलाया कि काम जल्दी ही पूरा कर दिया जायेगा ताकि लोगो को आने वाले समय में पानी की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। सुश्री दीपशिखा शर्मा ने ठेकेदार को एक हफ्ते के अंदर काम करने के निर्देश भी दे दिए है। इस अवसर पर पार्षद प्रिंस के साथ पार्षद सुशील कुमार उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024