BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

स्व. बनारसी दास खोसला की रस्म पगड़ी 11 मई को 1 से 2 बजे तक श्री सत्य नारायण मंदिर, मोहल्ला गोबिंदगढ़ में

जालंधर (हितेश सूरी) : भगवान वाल्मीकि मंदिर व धर्मशाला, ऋषि नगर नज़दीक रेलवे स्टेशन के चेयरमैन व जालंधर महानगर के सामाजिक रत्न श्री बनारसी दास खोसला का शरीर 29 अप्रैल को पंचतत्व में विलीन हो गया था । धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय श्री खोसला के अकस्मात निधन से महानगर के सारे धार्मिक व सामाजिक समाज में गहन शोक का वातावरण बन गया है। श्री बनारसी दास खोसला के अकस्मात निधन की दुखद खबर सुनते ही समस्त परिवार को सांत्वना देने को शहर की विभिन्न धार्मिक , सामाजिक व राजनितिक वर्ग से जुड़े लोग उनके निवास स्थान ऋषि नगर समीप रेलवे स्टेशन पर पहुँच गए। स्व. बनारसी दास खोसला की आत्मिक शांति के लिए रस्म उठाला 11 मई दिन बुधवार को 1 बजे से 2 बजे तक श्री सत्य नारायण मंदिर, मोहल्ला गोबिंदगढ़, जालंधर में होगी।

स्व. श्री बनारसी दास खोसला के निधन पर हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदमश्री विजय कुमार चोपड़ा, पंजाब केसरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश चोपड़ा, न्यूज़ लिंकर्स के मुख्य संपादक योगेश सूरी, श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा, चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजिंदर गिल, श्री राम नवमी उत्सव कमेटी से अवनीश अरोड़ा, वीरेंदर शर्मा, नवल कम्बोज, विवेक खन्ना, डा. मुकेश वालिया, एम.डी सभ्रवाल, गुलशन सभ्रवाल, सुदेश विज, पंजाब वाल्मीकि वैलफेयर कमेटी से राजेश भट्टी, राजेश पदम, राज कुमार राजू भाटिया, राजीव गोरा, अकाली नेता सुभाष सोंधी, अकाली नेता चंदन ग्रेवाल, वाल्मीकिन टाइगर फोर्स एक्शन कमेटी आल इंडिया से अजय खोसला, रिशी हंस, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, पार्षद शैली खन्ना, पार्षद बलजीत प्रिंस, कांग्रेसी नेता संजू अरोड़ा, गीता जयंती महोत्सव कमेटी से पं केवल कृष्ण शर्मा, पं रवि शंकर शर्मा, जतिंदर मोहन विग, यश पहलवान सहित अन्य गणमान्यों ने गहरा शोक प्रकट किया है। स्व. बनारसी दास खोसला अपने पीछे पुत्र विक्रम कुमार खोसला, पुत्र-वधू सोना, पुत्र विपन कुमार, पुत्र-वधू मोनिका, बेटी मीरा, दामाद परवेज कुमार तथा 5 पौत्र गौतम खोसला, ओमजी खोसला, मौलिक खोसला, युवराज खोसला छोड़ गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!