चंडीगढ़ : दिल्ली भाजपा के नेता तजिंद्र बग्गा की पंजाब पुलिस के साइबर सेल के टीम द्वारा गिरफ्तारी के बाद शुरु हुए घटनाक्रम में अब पंजाब पुलिस के DSP समेत 4 पुलिस कर्मचारियों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में रखा गया है l बता दे की तजिन्द्र बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में पंजाब पुलिस पर 2 मामले दर्ज हुए है l इनमें एक अपहरण और दूसरा बग्गा के पिता प्रितपाल सिंह के साथ मारपीट का है l पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी इसकी जानकारी दी है l पंजाब पुलिस के वकील आर के राठौर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है की मारपीट का केस प्रितपाल सिंह बग्गा की शिकायत पर दर्ज किया है l जिसके बाद 4 पुलिसकर्मियों को दिल्ली के जनकपुरी पुलिस थाने में रखा गया है l
🔰भाजपा नेता बग्गा की गिरफ्तारी पर तीन राज्यों में गर्मायी सियासत!!
🔰पंजाब पुलिस ने दिल्ली में किया बग्गा को गिरफ्तार तो दिल्ली में पंजाब पुलिस पर अपहरण का केस दर्ज और हरियाणा पुलिस ने रोकी गाड़ी!!
🔰विवादित मामलें में दिल्ली के कवि कुमार विश्वास व अलका लांबा की भी एंट्री, कुमार विश्वास ने पंजाब के CM को लिखा "पगड़ी सम्भाल जट्टा..!! "
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025