
पटियाला/जालंधर (हितेश सूरी) : पटियाला हिंसा मामले के मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटियाला पुलिस ने शुक्रवार को शहर में हुई हिंसा के सिलसिले में कोतवाली थाना और लाहौरी गेट थाने में कुल 6 मामले दर्ज किए हैं। जिसमें से 25 लोगों को नामजद और बाकी को अज्ञात लोगों को नामजद किया है। इसकी पुष्टि पटियाला डिवीजन के कमिश्नर चंद्र गैंद पटियाला रेंज के आई.जी. मुखविंदर सिंह छीना, डिप्टी कमिश्रनर साक्षी साहनी और एस.एस.पी. दीपक पारिक ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रैंस में की। उन्होंने कहा कि इनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मान सरकार व पुलिस प्रशासन के मुताबिक किसी भी शख्स को सूबे में माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी । राज्य में शांति बनाए रखने के लिए पटियाला के अलावा कई अन्य शहरों में विभिन्न विंग के जवानों को भी तैनात किया गया है।