जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर थाना-8 के इलाके में सरेआम लूटपाट की घटनाएं अंजाम दी जा रही है l बेखौफ घूमते लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है की आज दिनदहाड़े फोकल प्वाइंट में एक युवती से फोन स्नेचिंग किए जाने की खबर सामने आ रही है। यह वारदात करीब साढ़े 5 बजे हुई बताई जा रही है । युवती जालंधर के स्थानीय दैनिक समाचारपत्र में कार्यरत है l घटना की जानकारी देते हुए तानिया पाठक (23) नामक पीड़ीता ने बताया कि वह फोकल प्वाइंट से ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर JCR टेक्नोलॉजी के पास पैदल जा रही थी। इसी बीच दो स्कूटी सवार लुटेरे उससे फोन छीन ले गए। तानिया ने बताया कि उसने फोन बचाने की कोशिश की और एक लुटेरे से हल्की झड़प भी की पर लुटेरे सरेआम फोन छीन ले गए। यह वारदात साढ़े 5 बजे के करीब हुई। SHO मुकेश कुमार ने बताया कि हम मामले को जल्द ट्रेस करके फोन बरामद कर लेंगे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।न्यूज़ लिंकर्स ने जब SHO मुकेश कुमार से इस सबंध में की कार्रवाई के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा की वह CP साहिब के साथ मीटिंग में थे वह उन्हें घटना की पूरी जानकारी है l बता दे की थाना – 8 में पडते ज्यादातर इलाके वर्तमान SHO मुकेश कुमार के प्रभार सम्भालने के बाद राम भरोसे ही है l बहरहाल SHO मुकेश कुमार ने यकीन दिलाया है की लुटेरों को हर हाल में काबू कर पीड़ीता को इंसाफ दिलाएंगे l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025