
जालंधर (अभिजीत शर्मा) : विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके पूर्व विधायक राजिंदर बेरी को बड़ा झटका लगा है l बेरी के करीबी कांग्रेसी नेता दीनानाथ प्रधान ने अपने साथियों सहित जालंधर सेंट्रल हलके से ‘आप’ के विधायक रमन अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए आज ‘आप’ में शामिल होने की घोषणा की है। इस दौरान विधायक ने दीनानाथ प्रधान का पार्टी में आने पर स्वागत करते हुए कहा कि अब चौगिट्टी, भारत नगर, एकता नगर, गुरुनानक पुरा, सूर्या एंक्लेव, न्यू गुरुनानक पुरा, कमल विहार, बशीरपुरा समेत रेलवे कालोनी में आम आदमी पार्टी का जनाधार तेजी के साथ बढ़ेगा l उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव में ‘आप’ जालंधर में प्रचंड जीत हासिल करेगी। आप में शामिल होने के बाद दीनानाथ प्रधान ने कहा कि आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पंजाब के CM भगवंत मान की अध्यक्षता में विधायक अरोड़ा द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों ने मुझे आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि वार्ड-16 की जनता की सेवा करने की मंशा के अनुरूप ही उन्होंने आप पार्टी ज्वाइन की है। दीनानाथ प्रधान ने विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी पूरी निष्ठां एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे तथा आने वाले निगम चुनावो में विजयी बनकर सीट पार्टी की झोली में डालेंगे l विधायक रमन अरोड़ा ने उन पर जो विश्वास जताया है, आने वाले निगम चुनाव में उस विश्वास को प्रगाढ़ करेंगे और चुनाव जीतकर उनकी झोली में डालेंगे। इस अवसर पर दीनानाथ प्रधान के साथ अखिलेंद्र सिंह, संतोष पाण्डेय, सुनील कुमार अरोड़ा, कृष्णलाल मट्टू , सुरिंदर सैनी, बबलू सोनी, मोहन सिंह, साहिल, बलविंदर कुमार, विजय कुमार, नरिंदर कुमार, परमिंदर सिंह पम्मा, गगनदीप सिंह, सरबजीत सिंह साबी, हीराचंद मिश्रा, गुरमेल सिंह ठेकेदार, हरीश कुमार, राजिंदर कुमार, नरिंदर सैनी, जसविंदर कौर बाजवा, विनोद कुमार जायसवाल, गुरमीत सिंह, सुलक्खन सिंह, कुलदीप सिंह मिन्हास, दिनेश कुमार लवली आदि मौजूद थे।