
रोपड़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पावर कार्पोरेशन की तरफ से रोपड़ के सरकारी स्कूल की नीलामी के इश्तिहार निकाले गए हैं और स्कूल को नीलाम करने की तैयारी भी शुरू कर ली है। इसी के चलते स्कूल खरीदने के इच्छुकों से अर्जियां भी मांगी जा रही है जिसको लेकर अकाली दल के नेता दलचीत चीमा ने रोष जताया है और स्कूल को बेचने के इश्तिहार पर बवाल उठाया है। चीमा ने स्कूल की नीलामी को लेकर केजरीवाल और भगवंत मान से कहा कि वह लोगों से धोखा न करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीलामी को रोक कर स्कूल को दोबारा शुरू करें