जालंधर (धीरज अरोड़ा) : स्मार्ट विलेज अभियान योजना के दूसरे पड़ाव अधीन कुल 99.80 प्रतिशत कामों की शुरूआत के साथ जालंधर राज्य का अग्रणी ज़िला बन कर उभरा है। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को इस योजना अधीन एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अलग -अलग कार्यकारी एजेंसियों की तरफ से दिखाऐ उत्साह प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की। श्री थोरी ने कहा कि पड़ाव -2 अधीन प्राप्त कुल फंड का 75 प्रतिशत पहले ही ज़िला प्रशासन की तरफ से बाकी कामों को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए ख़र्च किया गया है। श्री थोरी ने कार्यकारी एजेंसियों को बकाया या चल रहे कामों को निर्धारित समय के अंदर -अंदर पूरा करने और जारी किये फंड के लिए ज़िला प्रशासन के पास प्रयोग सर्टिफिकेट जमा करवाने के निर्देश दिए। इस योजना में जालंधर प्रशासन की पूरी टीम के सांझे प्रयत्ननों को सफलता मिलने के बाद डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को इस प्रदर्शन को कायम रखने के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) विशेष सारंगल ने बताया कि सरकार की तरफ से 14943.07 लाख रुपए के 2027 कार्य मंज़ूर किये गए थे, जिसमें जिले में कुल फंड के 75 प्रतिशत के ख़र्च के साथ 2023 कार्य शुरू किये जा चुके हैं। बैठक में सभी एस.डी.एम. और बी.डी.पी.ओ. मौजूद थे। ज़िक्रयोग्य है कि इस योजना के पहले पड़ाव अधीन जिले को सौ प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का गर्व प्राप्त हुआ है। ए.डी.सी. ने कहा कि इस पड़ाव अधीन कुल 962 विकास कामों की शुरूआत की गई थी और यह सभी निर्धारित समय सीमा में 43.16 करोड़ रुपए की लागत के साथ पूरे किये गए है ।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024