BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

5G की बड़ी साजिश नाकाम
Lockdown में शहर बंद, पर खिंगरा गेट में, टावर लगाने की साजिश
दुकानदारो ने पूछा : और कितने मारोगे ❓

जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर के अति व्यस्त भीड़-भाड़ वाले इलाके ‘खिंगरा गेट’ में आज लाकडाउन का फायदा उठा कर एक प्राइवेट कम्पनी व इमारत मालिक का प्रयास इलाकावासी व दुकानदारों के कारण ध्वस्त हो गया l मार्किट एसोसियशन के प्रधान सतीश रल्हन ने बताया की Lockdown के चलते सभी दुकानदार घरों में बैठे थे,की तभी उन्हे सूचना मिली की कोरोना की अत्यंत महामारी के बीच एक प्राइवेट कम्पनी द्वारा 5G मोवाईल टावर लगाया जा रहा है l श्री रल्हन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारो को एकत्रित किया व दुकानदारों ने मोबाइल टावर का जमकर विरोध किया l SHO 3 मुकेश कुमार को तुरंत सूचना दी गई जिसपर मौके पर पहुंची थाना नं 3 की पुलिस के ASI हरदयाल सिंह ने कहा की जब तक प्रधान की सहमति नहीं होगी तब तक टावर नहीं लगने दिया जाएगा, और काम सोमवार तक रोक दियाlबता दे की सारी दुनिया में यह बात प्रसारित हो रही है कि प्राइवेट कम्पनियों के 5G मोबाइल टावर की वजह से ही देश में आमरुप में दिखाई देने वाले पंछी तक दिखाई नहीं देते, ऐसे मे महामारी के इस घातक दौर में इस प्राइवेट कम्पनी को कैसे यह आज्ञा मिली !! फिलहाल मामला गर्म है व आने वाले दिनों में सरकार व पुलिस की कार्रवाई साबित करेगी की बड़े level पर प्राइवेट कम्पनियों व आखिर सरकार की सांठ – गांठ क्या है ? फिलहाल इस सारे उपक्रम में शामिल लोगों से जालंधर प्रशासन से इंसाफ की उम्मीद करते हुए मामला विचाराधीन हैl विरोद्ध करने वालो में श्री रल्हन के अतिरिक्त पवन हांडा, चमन लाल, राकेश बहल, परमजीत सिंह, राजेन्द्र राहेजा, प्रीतम सिंह, सुरेन्द्र राहेजा, बिट्टू ओबराय, सन्नी रल्हन, विजय नागपाल, राजेन्द कुमार, राजू शर्मा, राज कुमार, विनोद शर्मा, सौरभ जैन, हरजीत सिंह व पुरी बिस्तर भंडार सहित सभी दुकानदार शामिल थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!