जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के सुप्रसिद्ध प्रचीन अखाड़ा स्वर्गीय बलकार पहलवान , श्री देवी तालाब मंदिर की नई इमारत का निर्माण स्व. बलकार पहलवान के सुपुत्र उस्ताद वीरेन्द्र पहलवान की देख-रेख में सम्पन्न हुआ है l अखाड़ा की नई इमारत का उद्धघाटन समारोह श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के सरंक्षण में 11 अप्रैल 2021 , रविवार को होगा l उक्त जानकारी देते हुए उस्ताद वीरेन्द्र पहलवान ने बताया कि अपने पिता स्व. बलकार पहलवान के पंजाब में अखाड़ा कुश्ती के सपनो को साकार रुप देने व युवाओ को अखाड़ा कुश्ती के माध्यम से अपनी संस्कृति व स्वास्थ्य से जोड़े रखने का यह उनका एक मात्र प्रयास है l
उस्ताद वीरेन्द्र पहलवान के मुताबिक अखाड़ा की नई इमारत के उद्धघाटन अवसर पर रविवार सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी तदापुरांत 9 बजे हवन-पूजन के उपरांत 10 बजे उद्धाटन व 11 बजे जलपान की व्यवस्था की गई है l उन्होने सभी नगर वासियों व अखाड़ा कुश्ती प्रेमियों से समारोह में सम्मिलित होने की अपील की है। बता दे कि स्व. बलकार पहलवान ने प्रसिद्ध पोलो उस्ताद पहलवान से कुश्ती के दाव पेच सीखे थे। वह 1961 में रुस्तम-ए-हिंद बने तब पटियाला के महाराजा यादविंदर सिंह ने उन्हें गदा (गुरुज) सम्मान चिन्ह दिया था।