BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

5G टावर मामला फिर ठंडे बस्ते में
इलाका विधायक से व MTP से मिला खिंगरा गेट वैल्फेयर सोसाइटी का वफद्
SHO 3 ने कहा कार्पोरेशन कर सकता है टावर के विरुद्घ Legal Notice जारी

जालंधर (हितेश सूरी/मुकुल घई) : खिंगरा गेट क्षेत्र में स्थित एक इमारत मालिक द्वारा Lockdown के बीच सरेआम 5 G tower लगाए जाने का मामला दिनों-दिन तूल पकड़ता जा रहा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राइवेट कम्पनी को अवैध टावर खड़ा करने के लिए छत उपलब्ध करवाने वाले स्थानीय खिंगरा गेट निवासी इमारत मालिक के विरुद्ध खिंगरा गेट वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान सतीश रल्हन ने आज फिर इलाका निवासियों जिन में खिंगरा गेट, ढल्ल मुहल्ला, पुरिया मोहल्ला व काजी मोहल्ला आदि के निवासी शामिल थे, का एक वफद लेकर इलाका विधायक बावा हैनरी व कार्पोरेशन के MTP से मुलाकात की व इस अवैध 5G tower के विरुद्ध कार्रवाई की अपील की जिसके बाद इलाका विधायक ने इलाका वासियों को टावर न लगाए जाने देने का यकीन दिलवाया l कार्पोरेशन के MTP ने भी अपने

एक इंस्पैक्टर को मौका पर भेज कर उक्त सारे मामले के विरुद्ध तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया l बता दे की Lockdown के दौरान स्थापित किए गए इस टावर के विरुद्ध खिंगरा गेट वैल्फेयर सोसाइटी स्थानीय निवासीयो को साथ लेकर विरोध कर रही है l इस सम्बंध में थाना डिविजन नं 3 में भी कई बार पंच-पंचायत हो चुकी है पर बार-बार time लेने के बाद भी मामला किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया l SHO 3 मुकेश कुमार द्वारा शुक्रवार को स्वयं मौका देखकर इलाकावासियो को 31 मई तक मामला हल करवाने व अवैध टावर हटवाने का भरोसा दिलाया गया था, आज इस संबंध में न्यूज़ लिंकर्स के बातचीत के दौरान SHO 3 ने कहा की वह जनहित्त में इलाकावासियो के साथ है व कार्पोरेशन के आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे है क्योंकि अवैध रुप में लगाए गए टावर को उतारने के आदेश कार्पोरेशन ही जारी कर सकती है l
बहरहाल सख्त Lockdown के बीच नगर के बीचो-बीच लगे इस अवै़ध 5G टावर को लगे एक पंदरवाड़ा बीतने को है पर अभी तक स्थानीय प्रशासन यह भी तय करनें में असमर्थ दिखाई दे रहा है कि आखिर इस अवैध टावर के विरुद्ध किस विभाग ने और क्या कार्रवाई करनी है खैर मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में ही दिखाई दे रहा है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!