29 अगस्त को CM मान पहुंचेंगे जालंधर,ये रूट होंगे प्रभावित
जालंधर:(स. ह) : पंजाब सरकार द्वारा 29 अगस्त को ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ की शुरूआत होने जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां कर ली गई हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा।इस खेल के संबंध में श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने जा रहे समारोह में खिलाड़ियों/दर्शकों की भारी संख्या में मौजूदगी के मद्देनजर और ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारू रूप से चलाने के लिए कमिश्नर पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किए गए हैं। ऐसा इसलिए ताकि समारोह दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बिना किसी रुकावट के चलती रहे।इस समारोह के मद्देनजर वाहन चालकों/पब्लिक को अपील की जाती है कि इस समारोह के उद्घाटन समारोह को मद्देनजर 29 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक उक्त निर्धारित रूटों का इस्तेमाल किया जाए ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जास के। अधिक जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस हैल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर सम्पर्क किया जा सकता है।