जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल को बड़ा झटका लगा है। अभी-अभी खबर सामने आ रही है कि विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इस मामले को लेकर विधायक शीतल अंगुराल का कहना है कि वह इस फैसले को चैलेंज करते हैं और इस फैसले के खिलाफ वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे स्पीकर से मिलने शीतल अंगुराल पहुंचे थे हालांकि स्पीकर विधानसभा में मौजूद नहीं थे, इसलिए विधायक को कुछ समय इंतजार करने के बाद लौटना पड़ा। वह स्पीकर के सामने अपना पक्ष रखने पहुंचे थे। तब विधायक शीतल अंगुराल ने कहा था कि मैं स्पीकर से मिलने पहुंचा था, लेकिन वह विधानसभा में मौजूद नहीं हैं, मैं उनके सेक्रेटरी से मिलकर आया हूं। उन्होंने कहा कि स्पीकर फिलहाल दिल्ली में हैं, जिसके चलते वह मिल नहीं सके। अंगुराल ने कहा कि अब 11 जून को सुबह 11 बजे मुझे दोबारा बुलाया गया है, इस्तीफा वापस लेने का लेटर मैंने सेक्रेटरी के पास जमा कर दिया है और रिसीविंग ले ली है। वही शीतल अंगुराल ने यह कहा कि मैं चाहता था कि लोकसभा चुनावों के साथ उप-चुनाव होते, जैसा हिमाचल में हुआ है, चुनाव से 69 दिन पहले मैंने इस्तीफा दिया, लेकिन अभी तक मंजूर नहीं किया गया, यह इनकी मर्जी थी, इस्तीफा वापस लेना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार था, जिसे मैंने इस्तेमाल किया। वहीं BJP छोड़ने के सवाल पर शीतल अंगुराल ने चुप्पी साधते हुए कहा कि मैं इस पर कोई जवाब नहीं दूंगा और स्पीकर अगर कोई कार्रवाई करते हैं तो मैं कोर्ट का रुख करूंगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 में शीतल अंगुराल आम आदमी पार्टी (AAP) की टिकट से जालंधर वेस्ट से जीतकर विधायक बने थे लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को वह भाजपा में शामिल हो गए। जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन जैसे ही मतदान संपन्न हुआ तो उन्होंने इस्तीफा वापस लेने के लिए विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। शीतल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि अगर इस्तीफा पहले ही स्वीकार कर लिया जाता तो लोकसभा चुनावों के साथ ही वेस्ट हलके की वोटिंग भी हो जाती, लेकिन विधानसभा स्पीकर ने मेरा इस्तीफा मंजूर नहीं किया, जिसके चलते अब उक्त हलके में उप-चुनाव करवाने पड़ेंगे, इससे सरकार का चुनावी खर्च बढ़ेगा और यही वजह है कि मैं अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं। इस पत्र के बाद ही अंगुराल को विधानसभा स्पीकर ने आज वैरिफिकेशन के लिए बुलाया था।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024