AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNATIONALNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPOLITICSPUNJABRELIGIOUSROPARSANGRURTARN TARAN

लोग परेशान : 23 जिलों में आज 117 जगह जाम, SKM-ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद में मेडिकल इमरजेंसी, शादी, परीक्षार्थियों-यात्रियों को दी छूट

जालंधर (योगेश सूरी) : संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है।

वहीं, तीसरे दौर की वार्ता विफल होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनैतिक व किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर ही बैठने का फैसला किया है। बंद की कॉल के साथ ही लोगों से आग्रह किया गया है कि वे बेवजह बाहर न निकलेंl

जालंधर में यह बाजार रहेंगे बंद, गोराया में रहेगें बाजार खुले
किसानों द्वारा भारत बंद की कॉल के बीच जालंधर की फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रानिक मार्कीट भी हक में उतर आई है तथा मार्कीट के लोगों ने बंद का पूरी तरह से समर्थन करने का बड़ा फैसला लिया है, जिसके चलते फगवाड़ा गेट मार्कीट व उसके साथ लगती मार्कीट पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। इस बारे जानकारी देते भूपिंद्र लक्की, हरप्रीत लवली, बलबीर सिंह, सर्बजीत आनंद व अन्यों ने कहा कि वे किसानों का भरपूर समर्थन करते हैं तथा उनके द्वारा दी गई भारत बंद की कॉल का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। वहीं दूसरी तरफ जालंधर के फगवाड़ा गेट मार्कीट के दुकानदारों के फैसले के बाद गोराया के दुकानदारों का बड़ा फैसला सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कल एक विशेष मीटिंग गोराया के चौक में बुलाई गई, जिसमें दुकानदारों ने फैसला लिया गया की भारत बंद की जो कॉल दी गई है, उसमें उसमें गोराया बाजारा पूरी तरह से खुला रखा जाएगा, क्योंकि दुकानदारों का कहना था कि उनके साथ किसी भी संगठन ने संपर्क नहीं किया और न ही उनसे आकर मिले, जिसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ मीटिंग की गई और प्रशासन को इस बात की जानकारी दी गई कि कल बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे। दूसरी तरफ किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि ये बंद की कॉल सुबह 6 से शाम 4 बजे तक है। इसके बावजूद किसान दोपहर 12 से 4 बजे तक हर मुख्य मार्गों पर भी जाम लगाएंगे। इस दौरान किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं दी गई है। पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा के 37 किसान संगठनों और ट्रेड यूनियनों की तरफ से पूरे पंजाब के 23 जिलों में 117 जगह पर धरने दिए जाएंगे। इस दौरान सभी 117 जगहों पर सड़क मार्ग रोका जाएगा।

4 कारण हों तो ही निकलें सड़क पर

किसान संगठनों से साफ कर दिया है कि सिर्फ चार कारणों से ही लोगों को छूट दी जाएगी। एम्बुलेंस को नहीं रोका जाएगा। इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी के लिए जा रहे व्यक्ति को नहीं रोकेंगे। परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी को नहीं रोका जाएगा। इसके साथ ही पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने भी 10-12वीं के परीक्षार्थियों को तकरीबन 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी है। शादी कार्यक्रम को नहीं रोका जाएगा। शादी कार्यक्रम के लिए जा रही बारात, डोली या गुरुद्वारा में लावों के लिए जा रहे जोड़ों को नहीं रोका जाएगा। अगर कोई व्यक्ति यात्री हवाई मार्ग या ट्रेन से यात्रा कर रहा है तो वे अपनी टिकट दिखा निकल सकता है। बीते दिनों पंजाब चैप्टर की हुई बैठक में साफ किया गया है कि सिर्फ उक्त चार कारण के होने की स्थिति में ही रास्ता दिया जाएगा। अन्य सभी व्यक्तियों को रोका जाएगा। ऐसे में बेहतर है कि धरना स्थल से अपना रूट डायवर्ट कर लें।

जाने क्या-क्या रहेगा बंद

इस देश-व्यापी हड़ताल के कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), निजी कार्यालय, दुकानें और औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहने के आसार हैं।प्राइवेट बस चालकों ने भी आज सड़कों पर बसें उतारने से मना किया है। वहीं, सरकारी बसों में सिर्फ 54 या सीट अनुसार ही सवारियां बैठ सकती हैं। ऐसे में बस का सफर सोच कर या इमरजेंसी में ही करें। लेकिन, इसके साथ ही बैंकों ने अपनी ब्रांचों को बंद करने से मना किया है।ट्रेनों पर इस बंद का असर नहीं होगा। इसके बाद वायु मार्ग से सफर करने वाले लोगों को राहत मिली है। अमृतसर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट‌्स, जिनके दाम बीते दिनों 35 हजार तक पहुंच गए थे, अब 17 हजार के करीब हैं। कुछ अमृतसर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट्स आज भी 8 से 10 हजार में उपलब्ध है। समय के करीब आने के साथ-साथ इन फ्लाइट्स के दाम और भी बढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!