BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPUNJABRELIGIOUS

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह – 22 जनवरी को देश भर के लोगो का स्वप्न होने जा रहा है साकार : डा. विजय महाजन

जालंधर (हितेश सूरी) : 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरी दुनिया में उच्च स्तर पर महा दीपावली पर्व मनाने की तैयारी की जा रही है। देशभर में पूरी तरह से भक्तिमय माहौल बन चुका है। टैगौर अस्पताल के प्रबंधक व मुख्य डॉक्टर विजय महाजन ने सभी देशवासियों को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 22 जनवरी को देश भर के लोगो का स्वप्न साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं विदेशों में भी भव्य श्री राम मंदिर की भारी चर्चा है तथा मंदिर के कार्यक्रम को लेकर उनमे भारी उत्साह भी व्याप्त है क्योकि भारतवासी ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले लोगो के हृदय में भी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व एवं हर्ष की बात है कि हमारे आराध्य भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और श्री राम लला 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे हैं।

डा. विजय महाजन

डा. महाजन ने कहा कि पूरा भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का हिन्दू समाज अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भव्य श्री राम मंदिर राष्ट्रीय एकता की अनूठी मिसाल है। उन्होंने कहा कि समूह देशवासियों के लिए श्री राम मंदिर गौरव का प्रतीक है। डा. महाजन ने कहा कि लोग जहाँ भी है जिस शहर में भी है उसी शहर को अयोध्या की तरह सजाने की तैयारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी का उस दिन अयोध्या नगरी में पहुंचना संभव नहीं है इसलिए लोग अपने घरों में टीवी तथा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर स्क्रीन के माध्यम से श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखकर इस दिव्य क्षण का आनंद लें। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का संपूर्ण जीवन ही लोक कल्याण को समर्पित रहा है। डा. महाजन ने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के द्वारा बताएं गए मार्ग पर चलना चाहिए। डा. महाजन ने कहा कि श्री राम के आदर्श जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम जन-जन के आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है, जिसका अनुसरण कर प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को भवसागर से पार लगा सकता है। डा. महाजन ने कहा कि श्री राम चन्द्र जी सहज ही कृपा करने वाले और परम दयालु हैं। उन्होंने कहा कि कलयुग में श्री राम नाम का जाप पापों को नष्ट कर मुक्ति प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है तथा उन्होंने सभी को अपने अद्भुत व्यक्तित्व से कर्तव्य का पाठ पढ़ाया, जिससे परिवार, समाज व राष्ट्र निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर रहे। डा. विजय महाजन ने कहा कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों एवं मंदिरों में सजावट करें, श्री राम ध्वज लहराएं, दीपमाला करें तथा मिलकर प्रभु नाम का संकीर्तन करके खुशी मनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!