BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPUNJABRELIGIOUS

♦19 सितंबर से 25 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन : वृंदावन धाम से पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज अपने श्री मुख से श्रीमद् भागवत अमृत का कराएगें रसपान
♦कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति (रजि.) द्वारा विशेष बैठक आयोजित : संजीव वर्मा

जालंधर (हितेश सूरी) : श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति (रजि.) द्वारा 19 सितंबर से 25 सितंबर तक सात दिवसीय दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन साईं दास ग्राउंड पटेल चौक जालंधर में बड़े हर्षोल्लास से किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में इस भव्य आयोजन के मुख्य सेवादार संजीव वर्मा ने कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत देते हुए बताया कि विश्व विख्यात पावन संतों के सानिध्य मे पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज (श्री वृंदावन धाम वाले) व्यास पीठ पर विराजित होकर अपने श्री मुख से दिव्य श्रीमद् भागवत कथा अमृत का रसपान कराएगें। उन्होंने कहा कि कथा के दौरान भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गयी है। श्री वर्मा ने बताया कि विशेष तौर पर लंगर कमेटी का गठन किया गया ताकि प्रभु का प्रसाद सभी भक्तों मे अच्छे ढंग से वितरित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, व्यापारिक संस्थाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

गौरतलब है कि शहीद बाबा निहाल सिंह जी सेवा सोसाइटी के सेवादार परमजीत सिंह, दमनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, सुखप्रीत सिंह, अवतार सिंह व अन्य को लंगर वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही संजू, अभिषेक व अन्य को लंगर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम में श्री केदारनाथ लंगर कमेटी के सेवादार जतिंदर अरोड़ा, संजीव शर्मा, जनेश अरोड़ा, जॉनी बडेरा व अन्य सेवादारो द्वारा लंगर का प्रबंध संभाला जाएगा।

बैठक में ईशु महेंद्रू, विशाल चौधरी, राकेश ठाकुर, रोहित वाधवा, अमित वर्मा, अभिषेक वर्मा, निश्चय वर्मा, वरुण भसीन, मेजर अरोड़ा, गौरव भल्ला, राहुल महेंद्रू, अशोक सहदेव, कृष्ण गोपाल बेदी, एडवोकेट रवीश मल्होत्रा, एडवोकेट हैरी राणा, एडवोकेट विक्रम शर्मा, कमलजीत मल्होत्रा, विजय आनंद, संजय आनंद, राहुल चावला, परमजीत कंडा, मनजीत वर्मा, हर्ष शर्मा, जगप्रीत गोगना, जोगिंदर सिंह, रघुनाथ शर्मा, विनय प्रताप, राजेश सहदेव, संजीव शर्मा (होशियारपुर), जतिन्द्र वर्मा, अशोक कुमार, विनोद धुन्ना, साहिल सहदेव, राजकुमार, हरनीत सिंह लक्की, वरुण व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!