18 तारीख को अमृतसर में होने जा रही हिन्दू समाज की बैठक को कमजोर करने के मकसद से पुलिस ने शिव सेना टक्साली नेताओं पर किए झूठे मामले दर्ज : बृजमोहन सूरी
जालंधर (योगेश सूरी) : अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी के दोनों बेटों पारस सूरी व मानिक सूरी को हिंदू समाज की 18 जुलाई को रखी गई मीटिंग में शामिल होने से रोकने के मकसद से उन पर अमृतसर पुलिस द्वारा तथाकथित रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज किया गया है l
उक्त आरोप शिव सेना टक्साली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन सूरी ने लगाते हुए कहा की अगर मामले में न्याय नहीं मिला तो हाईकोर्ट का रुख किया जाएगा। दूसरी तरफ गिरफ्तार शिवसेना नेता सुधीर सूरी के दोनों बेटों पारस सूरी और मानिक सूरी को पुलिस ने एक दिन का रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार शाम दोबारा कोर्ट में पेश करके एक दिन का रिमांड हासिल किया है। मानिक सूरी ने अदालत में पेशी के बाद कहा कि पिता की हत्या करने वाले ने उनको फंसाया है। वहीं कोर्ट काम्पलेक्स पहुंचे शिव सेना टक्साली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन सूरी ने कहा कि कारोबारी की दुकान में अलग-अलग ब्रांड के नकली फोन बेचे जाते थे।उसने दुकान पर काम करने वाले लड़कों को 6/6 महीने का वेतन नहीं दिया था। जब एक लड़के ने उसके भतीजे पारस के पास आकर शिकायत की तो पारस उसकी दुकान पर गया और पूछा कि लड़कों को सैलरी क्यों नहीं दे रहे। जिस पर दुकानदार ने कहा कि लड़के उसके पास काम नहीं करते।पारस ने कहा कि एसएचओ को बुलाओ और दफ्तर जाकर बात कर लेते हैं। वहां पारस ने कहा कि बच्चों के चेक और सिम-सैलरी दे दो, जिस पर दुकानदार ने हामी भर दी। इसके अगले दिन दुकानदार के फोन बंद हो गए और घर-दुकान को ताला लगा दिया।इसके बाद पुलिस का फोन आया कि उनके भतीजों के खिलाफ शिकायत है, जिसमें पारस सूरी ने अपना बयान लिखा दिया और मानिक सूरी का तो कोई रोल ही नहीं था। बृजमोहन सूरी ने सवाल उठाया कि गनमैन साथ लेकर क्या कोई डकैती कर सकता है। वहीं दुकानदार के बयान पर ही बिना जांच किए पर्चा दर्ज कर लिया गया। वहीं दुकानदार खुद मोबाइल लेकर दफ्तर आया था और वैसे ही वापस ले गया, जिसकी सारी फुटेज भी पड़ी है। बता दें कि कश्मीर एवेन्यू निवासी कमलजीत कांत की शिकायत पर 6 लाख तथाकथित रंगदारी लेने के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके सुधीर सूरी के दोनों बेटों मानिक और पारस को सोमवार को उनके घर से गिरफ्तार किया था। मामले में बाकी के 3 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।