
जालंधर (सुमित कालिया) : श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की तरफ से श्री सनातन धर्म सम्मेलन को लेकर स्थानीय शिव गोपाल मंदिर में पं रवि शंकर शर्मा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पं रवि शंकर शर्मा ने बताया कि समिति का गठन 1991 को किया गया था और इसी वर्ष सम्मेलन भी करवाया गया था। उन्होंने बताया कि जिस तरह एक देश को चलाने के लिए एक संविधान की जरूरत होतीं हैं और हम सभी इस के साथ बंधे होते हैं , उसी तरह सनातन भी हमारा संविधान है जिस पर चल कर ही मानव का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि धर्म के चार मूल सिद्धांत दया अहिंसा सत्य और ईश्वर की भक्ति जिस पर चल कर ही मानव का कल्याण हो सकता है। इस अवसर पर मंच का संचालन प्रमोद मल्होत्रा ने किया। समिति के केंद्रीय संयोजक राहुल बाहरी ने बताया कि सम्मेलन 18 जुलाई को दिन रविवार को श्री महालक्ष्मी मन्दिर जेल रोड सुबह 10 बजे आरंभ होगा। इस मौके पर मोहन लाल शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में देश से बड़े-बड़े संत महात्मा भाग लेंगे। मन्दिर के प्रधान कमल टण्डन ने आये हुए सभी धर्म प्रेमियो का हार्दिक स्वागत किया।सतपाल ने सभी का धन्यवाद किया विजय सेठी ने कहा कि हम सभी मिलकर इसे कामयाब करे गै। इस अवसर पर प्रवीण कोहली , हरीश शर्मा , वीरेंदर शर्मा , काला , देविन्दर चोपड़ा , शाम सुन्दर शर्मा , नरिंदर शर्मा , पवन , केबी श्रीधर , यश पहलवान , एडवोकेट युवराज , राजीव शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।