जालंधर (हितेश सूरी) : श्री राम नवमी उत्सव कमेटी (रजि.) द्वारा हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदमश्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को श्री राम चौक से दोपहर 1 बजे निकाली जा रही भव्य श्री राम नवमी शोभायात्रा को लेकर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक सगठनों सहित समूह शहरवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी उपलक्ष्य में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) की संयुक्त बैठक एस.के. इलैक्ट्रिकल, सर्कुलर रोड में हुई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि श्री राम नवमी उत्सव कमेटी (रजि.) के सौजन्य से मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में 17 अप्रैल को निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी का भरपूर सहयोग रहेगा।
उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री आज्ञा पाल चड्ढा की ओर से हर वर्ष शोभायात्रा मार्ग में लंगर व स्वागती मंच लगाने की परम्परा को इस बार भी जारी रखा जाएगा, जिसके तहत पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के प्रेरणा से श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा और चड्ढा बिरादरी सभा के कार्यलय एस. के. इलैक्ट्रिकल, सर्कुलर रोड के समक्ष जहां विशाल स्वागती मंच लगाकर श्रद्धालुओं का सम्मान करेंगी, वहीं मिनरल वॉटर, कोल्ड ड्रिंक्स की छबील के साथ-साथ बच्चों के लिए चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट, गोलियां- टॉफियां आदि का लंगर भी लगाया जाएगा। इस मौके पर चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा व उप-प्रधान आरुष चड्ढा ने कहा कि श्री राम नवमी शोभायात्रा में शामिल होने वाली सभी झांकियों का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया जायेगा। बैठक में सर्वश्री विशाल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, विकास चड्ढा, आरव चड्ढा, अशवनी शर्मा (टीटू), यश पहलवान, प्रिंस शर्मा, केवल कृष्ण शर्मा, संदीप शर्मा, रजनीश शैंटी, राजीव जौली, अमित टोनी, अनिल कुमार, अश्वनी कुमार, अभि चड्ढा, हैप्पी शर्मा, सुधीर शर्मा (राम जी), अश्वनी नरूला, चरणजीत सिंह कालड़ा, दविंदर मल्होत्रा, मंजीत सिंह मरवाहा, एडवोकेट युवराज, संजीव शर्मा, कुणाल महेन्द्रू, हनी पहलवान, हरमिंदर नैप्पी, दीपक सोबती, कुलदीप सिंह, कुलदीप शर्मा, अभि अरोड़ा, अमित कुमार, विकास मेहरा, राजा कुमार, बादल कुमार, मोहित कुमार व अन्य उपस्थित रहे।