जालंधर (हितेश सूरी) : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है कि पंजाब सरकार ने आम आदमी पार्टी से सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू और जालंधर वैस्ट हलके से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल की सुरक्षा में कटौती करने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सुशील रिंकू की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के कमांडो वापस बुला लिए गए हैं और साथ ही एक सुरक्षा गाड़ी (पायलट जीप) को भी सुरक्षा से हटा दिया गया है। हालांकि अभी शीतल अंगुराल के सुरक्षाकर्मी कम नहीं किए गए हैं। बता दे कि रिंकू के पास पहले चार पुलिसकर्मी और 4 स्पेशल ट्रेंड कमांडो सुरक्षा के लिए मौजूद थे मगर सरकार ने 4 कमांडो वापस बुला लिए हैं, 2 की रवानगी शुक्रवार को हो गई थी और 2 की रवानगी आज या फिर सोमवार तक हो जाएगी और वही जल्द ही अंगुराल की भी सुरक्षा घटाई जाएगी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद पंजाब सरकार ने सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल की सुरक्षा में यह बड़ी कटौती की है। इसी बीच भाजपा ने चुनाव आयोग से रिंकू और अंगुराल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, जिसके तहत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रिंकू और अंगुराल की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी जालंधर हिमांशु अग्रवाल को पत्र लिखा भी था।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद चौंक (वर्कशॉप चौंक) से लेकर डॉ भीम राव अंबेडकर चौंक तक निकलने वाले रोड शो से पहले दिल्ली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उक्त मीटिंग में रिंकू-अंगुराल की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी थी और साथ ही पंजाब में बिक रहे नशे को लेकर भी गृह मंत्री अमित शाह को अवगत करवाया गया था।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024