
जालंधर/बटाला (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : बटाला के पूर्व विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल के गांव लोधीनंगल पोहरे में वरिष्ठ अकाली नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीबी जागीर कौर के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चुने जाने और चुनाव लड़ने के उनके बयान पर बड़े सवाल उठाए हैं। मजीठिया ने कहा कि बीबी जागीर कौर बताए कि पूर्व में जब वह अध्यक्ष बनीं तो लिफाफा प्रथा चल रही थी। उन्होंने कहा कि हर बार शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव होता है तो वह सभी सदस्यों की सहमति से तय होता है। उन्होंने कहा कि लिफाफा वाले प्रधान वाली धारणा एक गलत बयानबाजी है। उन्होंने कहा कि जो बयान बीबी जागीर कौर दे रहे हैं वह किसी के इशारे पर दे रहे हैं जो उन्हें पता है और इसके साथ ही मजीठिया ने कहा कि इस बार भी जो अध्यक्ष बनने जा रहे हैं वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की सहमति से तय किया जाएगा और 9 तारीख को यह सभी के लिए स्पष्ट हो जाएगा।