खालिस्तान रेफरेंडम के नाम पर इकट्ठे हुए बदमाश ग्रुप आपस में भिड़े : उछाली पगड़ीया, पन्नू की SFJ ने निज्जर गैंग को किया किनारे साबी गैंग को समर्थन, देखे पूरा वायरल वीडीयो

जालंधर (योगेश सूरी) : 28 जनवरी को अमरीका के सान फ्रांसिस्को में कुख्यात आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की काल पर हुए तथाकथित “खालिस्तान जनमत संग्रह” के दौरान इकट्ठा हुए बदमाशों के गैंगों में हिंसक झड़प हुई है l इस झड़प में खालिस्तानी गैंग न सिर्फ एक दूसरे की पगड़ीया उछालते दिखाई दिए बल्कि एक दूसरे की जम कर धुनाई भी की l
मीडीया रिपोर्टो के अनुसार मेजर सिंह निज्जर के गैंग को पन्नू ने किनारे कर दिया और सरबजीत सिंह साबी गैंग को बढ़ावा दिया। हिंसक झड़प की वीडीयों सोशल मीडीया पर वायरल होने के बाद न केवल खालिस्तानी पन्नू की देश – विदेश में किरकिरी हो रही है बल्कि खालिस्तान के नाम पर किए जनमत संग्रह में कैसे लोगों ने भाग लिया इसका भी खुलासा हो गया है l बता दे की तथाकथित खालिस्तान रेफरेंडम में हुई इस हिंसक झड़प में एक गैंग की तारे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से भी जुड़ी बताई जा रही है l बताया जा रहा है की गोल्डी बराड़ के करीबी धर्मवीर मंटू ने एक गैंग को पूरा समर्थन दिया हैl