प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर महानगर में सजे बाजार ; जग्गू चौंक स्थित सेवक धूप फैक्ट्री में श्री राम भक्तों की उमड़ी भीड़, ‘श्री राम मंदिर’ एवं ‘श्री राम दरबार’ की प्रतिमा भक्तों के आकर्षण का बन रही मुख्य केंद्र : प्रिंस शर्मा, ऋषि शर्मा
जालंधर (हितेश सूरी) : 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दुनियाभर में भक्तिमय माहौल बन चुका है। देश-विदेश में बसने वाले भारतवंशी इस ऐतिहासिक दिन को महा दीपावली पर्व के तौर पर मनाने जा रहे है, जिसे लेकर बाज़ारों में श्री राम भक्त पूजा का सामान खरीद रहे है। इसी श्रृंखला में जालंधर के जग्गू चौक स्थित सेवक धूप फैक्ट्री में श्री राम भक्त अपने घरों, मंदिरों, दुकानों को सजाने हेतु ज़ोरो-शोरो से खरीददारी कर रहे है। आपको बता दे कि सेवक धूप फैक्ट्री में प्रभु श्री राम की प्रतिमा की खरीद पर आरती संग्रह फ्री दिया जा रहा है। आरती संग्रह में सभी देवी-देवताओं की आरती शामिल है, इसके अलावा 22 जनवरी तक भगवान श्री राम की सभी प्रतिमाओं पर 20 से 30 प्रतिशत तक की छूट दी गयी है। श्री राम भक्तों के लिए जयपुर, दिल्ली व जोधपुर से स्पैशल प्रभु श्री राम दरबार व श्री राम मंदिर मॉडल मंगवाए गए है।
इस मौके पर सेवक धूप फैक्ट्री के संचालक प्रिंस शर्मा व ऋषि शर्मा ने सभी देशवासियों को 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी के लिए गर्व एवं हर्ष की बात है कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और श्री राम लला 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम जन-जन के आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है, जिसका अनुसरण कर प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को भवसागर से पार लगा सकता है। श्री प्रिंस शर्मा व श्री ऋषि शर्मा ने कहा कि श्री राम चन्द्र जी सहज ही कृपा करने वाले और परम दयालु हैं। उन्होंने कहा कि कलयुग में श्री राम नाम का जाप पापों को नष्ट कर मुक्ति प्रदान करने वाला है। उन्होंने बताया कि यह दिन हम सबके लिए बड़ा सौभाग्यशाली है। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश-विदेश में बसे श्री राम भक्तों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इस अवसर पर श्री प्रिंस शर्मा व श्री ऋषि शर्मा ने सभी श्री राम भक्तों को अपने घरों, दुकानों, मंदिर व अन्य स्थानों को अयोध्या की तरह सजाने के साथ-साथ श्री राम ध्वज लहराने तथा दीपमाला करने का भी आह्वान किया है।