
जालंधर (योगेश सूरी) : खालिस्तान की मांग को समर्थन देने को लेकर विवादों में फंसे कनाडा और इंग्लैंड के बाद अब खालिस्तान समर्थकों ने पंजाब में भी अपनी सक्रियता पुन: दिखानी शुरू कर दी है। लगभग 2 दशकों तक आंतक का संताप भुगत चुके पंजाब को आंतकी चरमपंथियों द्वारा पुन: खालिस्तान के नाम पर दहशत की आग में झोंकने के पुन:प्रयास शुरु कर दिए गए है l खालिस्तान के समर्थन में विवादित बयान देने वाले व शहीद भगत सिंह को आंतकवादी कहने वाले अकाली दल अमृतसर के प्रमुख व संगरुर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने अभी हाल ही में अमृतसर से खालिस्तानी समर्थकों को एकजुट करने के लिए यात्रा निकाली थी। सरकार द्वारा इस यात्रा को गम्भीरता से न लेने के फलस्वरूप अब खालिस्तान समर्थकों ने एक पोस्टर जारी किया है, इसमें 9 अक्टूबर को कनाडा का धन्यवाद दिवस मनाने का ऐलान किया है।संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान के समर्थकों ने यह कार्यक्रम कनाडा में खालिस्तानियों को समर्थन करने के लिए वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का धन्यवाद किया जा रहा है। पोस्टर में लिखा है सिक्ख और मानवाधिकार पसंद 9 अक्टूबर को कनाडा के साथ थैंक्स गिविंग-डे मनाएं। हालांकि खालिस्तानी समर्थकों के इस तरह के कार्यक्रम को लेकर अब सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।धन्यवाद कनाडा के नाम से जो पोस्टर वायरल किया जा रहा है उसे शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने जारी किया है। संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी द्वारा जारी इस पोस्टर में कनाडा में मारे गए भारत के मोस्ट वांटेड कुख्यात आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के साथ-साथ आंतकी जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो, खालिस्तान और कनाडा के फ्लैग भी लगाए गए हैं।बता दे कि पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जानबूझ कर जलते में तेल डालने के लिए ऐसे वक्त में यह कार्यक्रम किया जा रहा है जब भारत के साथ कनाडा के संबंधों में दरार आई हुई है। आतंकियों-गैंगस्टरों को शरण देने वाले कनाडा को सबक सिखाने के लिए भारत कड़े कदम उठा रहा है। दोनों में खालिस्तान के मुद्दे पर द्विपक्षीय संबंध में टूट रहे हैं। ऐसे समय पर यह पोस्टर रिलीज करना शिअद (अमृतसर) की एक बड़ी साजिश के रुप में देखा जा रहा है l