जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब सरकार व पंजाब परिवहन विभाग के कमीश्नर डा अमरपाल सिंह की सफल परिवहन नीति के अंतर्गत हलांकि अब लोगों को उनके ड्राइविंग लाइसेंस व आर सीज पासपोर्ट पैट्रन पर पोस्ट हो कर सुविधाजनक ढंग से सीधा उनके घर पहुंच रहे है l जिसमें Smart Chip कम्पनी की भूमिका भी मह्त्वपूर्ण है पर फरवरी 2021 तक ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक पर दूर – दराज से आने वाले आवेदकों के लिए एक राहत भरा समाचार है l बता दे की आवेदक दो पहिया व चार पहिया वाहन के ट्रायल देने के लिए दूरदराज से आते हैं। लेकिन कई आवेदक लाइसेंस व और सेवाओं के लिए कोविड व अन्य अपरिहार्य कारणों से परेशान हो रहे थे अब उनके लिए एक खुशखबरी है जिन आवेदकों ने फरवरी महीने 2021 तक अप्लाई व टेस्ट दिया था व उन्हें अभी तक लाइसेंस के प्रिंट प्राप्त नहीं हुए हैं अब वह 15. 6. 2021 को सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक आकर अपने लाइसेंस ले सकते हैं l इसी संबंध जानकारी देते हुए RTA बरजिंदर सिंह ने कहा कि विभिन्न अपरिहार्य कारणों से यदि आवेदको को उनके ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिले हैं तो वह चंडीगढ़ से प्रिंट होकर जालंधर के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक पर आ गए हैं इसके लिए आवेदक पहुंचकर अपने लाइसेंस संबंधी सभी कामकाज पूरे कर सकते हैं इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों की पालना करने के आदेश भी दिए हैं।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024