माता गुजरी खालसा कॉलेज करतारपुर का नतीजा 100 प्रतिशत रहा
करतारपुर (संजीव अग्रवाल) : करतारपुर किशनगढ़ रोड पर स्थित माता गुजरी खालसा कॉलेज का BCA समैस्टर पांचवा का नतीजा शानदार रहा है। कॉलेज की प्रिंसीपल डा कवलजीत कौर ने प्रैस वार्ता में बताया कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए BCA समैस्टर पांचवा के नतीजों में विद्यार्थी मनप्रीत सिंह ने 81 प्रतिशत , जसकीरनदीप कौर ने 80 प्रतिशत और मनदीश कौर ने साढ़े 79 प्रतिशत अंक हासिल करके कॉलेज में क्रमवार पहला , दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इस नतीजें से माता गुजरी खालसा कॉलेज का नतीजा 100 प्रतिशत रहा , जबकि यूनिवर्सिटी का नतीजा साढ़े 82 प्रतिशत रहा है। इस शानदार नतीजों के कारण कॉलेज प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रोफैसर जगदीप कौर , प्रोफैसर करणवीर कौर , प्रोफैसर इंदरजीत कौर व प्रोफैसर मनप्रीत कौर की इस प्राप्ति के लिए उनकी भरपूर प्रशंसा की गयी और उनको बधाई भी दी गयी।