BREAKINGDOABAJALANDHARNATIONALPUNJAB

117वें (17) शहीद परिवार फंड समारोह में आंतकवाद से प्रभावित 25 परिवारों में 13.52 लाख की राशि वितरित

जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब केसरी समूह द्वारा शुक्रवार को शहीद परिवार फंड का 117वां (17) समारोह आयोजित किया गया। जिसमे आंतकवाद से प्रभावित 25 परिवारों में 13.52 लाख रूपए (ब्याज सहित) की वित्तीय सहायता राशि वितरित की गयी। इससे अतिरिक्त प्रभावित परिवारों को एक कम्बल , एक शॉल , एक स्वैटर व अन्य सामान भी दिया गया । इस समारोह को पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ मुख्यातिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि किसानो की आड़ में देश के अंदर लोकतंत्र व संविधान को खत्म करने की साज़िश की जा रही है। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गणतंत्र दिवस वाले दिन लाल किला पर हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि इस हिंसा की आड़ में समूचे पंजाबियों को बदनाम करने की मुहिम चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग आज यह कह रहे है कि लाल किला हिंसा को लेकर उनका सिर शर्म से झुक गया है , उनसे मै पूछना चाहता हूँ कि जब नीति आयोग के चेयरमैन ने बयान दिया था कि देश में लोगो को आज़ादी कुछ ज्यादा ही मिली हुई है तो उस समय उनका सिर शर्म से नहीं झुका ? उन्होंने कहा कि नीति आयोग के चेयरमैन का बयान अगर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह सुन लेते तो उनके मन में भी यह बात आती कि 21 वर्ष में उन्हें शहीदी देने की क्या जरुरत थी ? जाखड़ ने आगे कहा कि लाल किला हिंसा के बाद पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर देश में देशद्रोह के केस दर्ज किया जा रहे है। अगर सरकार की मनोवृत्ति ऐसे लोगो पर देशद्रोह के केस दर्ज करने की बन गयी है तो कल को देश के लिए शहीदियां देने को कौन आगे आएगा ? इसलिए हम जो बो रहे है वही कल को सामने आने वाला है। इस मौके पर विधायक जुगल किशोर ने कहा कि शहीद परिवार फंड द्वारा सभी धर्मों के लोगो को बिना किसी भेदभाव के सहायता दी जा रही है। शहीद परिवारों की मदद करके चोपड़ा परिवार ने एक नई मिसाल पैदा की है। बी.डी. आर्य कॉलेज जालंधर कैंट की प्रिंसीपल डा. सरिता वर्मा ने कहा कि समाज पंजाब केसरी समूह का ऋणी है जिन्होंने अपना दुःख-दर्द भुलाकर अन्य लोगो के दुःख-दर्द को कम करने की कोशिशें की। शहीद परिवार फंड जैसे कार्यक्रमों से हमारी आने वाली पीढ़ी को भी एक अच्छा सन्देश मिलता है। वही योगाचार्य वरिन्द्र शर्मा ने कहा कि शहीद परिवार फंड भारतीयों का मंच है। इस अवसर पर शहीद परिवार फंड के सदस्य डा. बलदेव राज चावला , कम्युनिस्ट नेता मंगत राम पासला , विधायक जुगल किशोर शर्मा , प्रिंसिपल डा. सरिता वर्मा , विधायक राजिंदर बेरी , जसलीन सेठी , बलदेव सिंह , फज़ल-उर-रहमान , पास्टर जौल भट्टी , योगाचार्य वरिन्द्र शर्मा , पंजाब केसरी ब्यूरों चीफ सुनील धवन व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!