जालंधर (हितेश सूरी) : ज़िले की सभी मंडियों में किसानों की तरफ से लाई गेहूँ की फ़सल को निर्विघ्न और सुचारू खरीद और कोरोना वायरस की रोकथाम को यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से मंडियों में गारडियनस आफ गवर्नेंस (जी.ओ.जीज़) को तैनात किया गया है। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि ज़िले की सभी मंडियों में 150 जी.ओ.जीज़ की तैनाती की गई है, जिससे किसानों को बिना किसी परेशानी के मंडियों में फ़सल की खरीद और लिफ्टिंग के काम को पूरा किया जा सके और कोविड -19 संबंधी पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेशों और सुरक्षा सावधानियों की पालना को भी यकीनी बनाया जा सके। श्री थोरी ने बताया कि कोविड -19 प्रोटोकालज़ की पालना साथ-साथ खरीद प्रीकिया की निगरानी को यकीनी बनाने के लिए जी.ओ.जीज़ की तैनाती बडी व्यवस्था में से गई है, जिससे मंडियों में अपनी फ़सल ले कर आए किसानों को किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए। अनाज मंडियों में कोरोना वायरस की रोकथाम के उदेश्य के साथ जी.ओ.जीज़ को पल्स आक्सीमीटरज़, थर्मल सकैनरज़, बिल्कुल 95 मास्क और हैड सनीटाईज़रज़ की बाँट की गई है। जी.ओ.जीज़ की तरफ से थर्मल सकैनरों के साथ जहाँ मंडियों में दाख़िल होने वालों के शरीर के तापमान की जांच को यकीनी बनाया जा रहा है वहीं पल्स आक्सीमीटरों के द्वारा किसानों, मज़दूरों और दूसरो के आक्सीजन स्तर की जांच यकीनी बनाई जा रही है जिससे कोविड -19 मामलों को दूसरे से अलग किया जा सके और उनको समय पर स्वास्थ्य आधिकारियों की तरफ से इलाज सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इसके इलावा खरीद प्रक्रिया में जुटे आधिकारियों, किसानों, आढतियों, मज़दूरों का प्रयोग के लिए जी.ओ.जीज़ को मास्क और सैनेटाईज़र भी उपलब्ध करवाए गए है। उन्होनें कहा कि जी.ओ.जीज़ को मंडियों में खरीद प्रक्रिया की निगरानी करने के साथ-साथ कोविड सम्बन्धित उचित व्यवहार को लागू करने के लिए शामिल किया गया है, जिससे वायरस को और फैलने से रोका जा सके। इसके इलावा सभी मंडियों में कूपन प्रणाली पहले ही लागू कर दी गई है, जिससे सामाजिक दूरी की पालना की जा सके और कोविड -19 सम्बन्धित और सुरक्षा सावधानियों की पालना को यकीनी बनाने साथ-साथ मंडियों में नियमित तौर पर कीटाणु नाशक दवा का छिड़काव भी करवाया जा रहा है। श्री थोरी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सुरक्षा प्रोटोकालज़ को सही ढंग के साथ लागू करते हुए गेहूँ की निर्विघ्न और सुचारू खरीद को यकीनी बनाने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जा रही। उन्होनें किसानों को मंडियों में बिक्री के लिए सूखी फ़सल ही ले कर आने और कोविड सम्बन्धित जारी आदेशों और सुरक्षा सावधानियों की पालना करने की अपील की ,जिससे उनको अपनी फ़सल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। दूसरी तरफ़ ज़िला प्रमुख गारडियनज़ आफ गवर्नेंस, मेजर जनरल (रिटा.) बलविन्दर सिंह ने कहा कि कोविड -19 के बावजूद ख़रीद प्रक्रिया का काम निर्विघ्न और सुचारू ढंग के से पूरा करने के लिए जी.ओ.जीज़ की तरफ से तनदेही के साथ सेवा निभाई जा रही है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024