
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : कल इंडस्ट्रियल एरिया (ग्लोब कॉलोनी) में ह्यूमन राइट्स सुरक्षा सोसाइटी की बैठक हुई। जिस दौरान संस्था के सीनियर सदस्यों की उपस्थिति में टीम के अच्छे भविष्य के लिए कुछ ज़रूरी फैसले लिए गए। इस मौके पर सीनियर सदस्यों ने अपनी टीम को वित्रित भी किया। चिराग सेठ को जालंधर कैंट प्रधान और चिराग सिक्का को जनरल सेक्रेटरी जालंधर सेंट्रल व राघव शर्मा को जालंधर डिस्ट्रिक्ट (शहरी) का उप-प्रधान बनाकर उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस अवसर पर राजिंदर कोहली, अनिल कपूर, राघव जैन, राघव पंडित, हनी अग्रवाल , कोणार्क जैन व अन्य मौजूद थे।