
जालंधर (चिराग सिक्का) : ह्यूमन राइट्स सुरक्षा सोसाइटी (जालंधर नार्थ) के प्रधान राघव पंडित ने आज अपनी अन्य पदधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर , पूर्व मंत्री अवतार हैनरी व थाना-1 के प्रभारी राजेश शर्मा को उनकी कोरोना काल के दौरान निभाई गई लोक भलाई सेवाओं के दृष्टिगत उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान राघव जैन के साथ महासचिव कोणार्क जैन व आलंप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।