
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी व जिला रेडक्रास सोसायटी होशियारपुर के संयुक्त प्रयासो से जिले के लगभग 75 हजार हैवी कामर्शियल वाहन चालकों को नए हैवी कामर्शियल लाईसैंस बनवाने अथवा रिन्यू करवाने के लिए मुक्तसर साहिब के चक्कर काटने से छुटकारा मिल गया है, अब यह 2 दिवसीय रिफ्रैशर टैस्ट होशियारपुर में ही हो सकेगा बता दे की अब होशियारपुर इंस्टीट्यूट आफ आटोमोटिव एंड ड्राइविंग स्किल सोसायटी खुल जाने से होशियारपुर ही नहीं बल्कि माझा व दोआबा क्षेत्र के वाहन चालकों को भी बड़ी राहत मिलेगी l आरटीए सचिव बरजिंदर सिंह सिंह ने न्यूज़ लिंकर्स को बताया की स्कूल कुछेक दिनों में शुरु हो जाएगा व इससे जालंधर के लोगों को बहुत राहत मिलेगी l
दो दिन क्लास अटेंड करने के बाद मिलेगा कोर्स सर्टिफिकेट
होशियारपुर के बाजार वकीलां में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कॉम्लेक्स में संस्था खोल वेबसाइट एचआईएएस.इन बनाई गयी है। इसके जरिये उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर फीस जमा करवा सकते है। फीस जमा होने पर एसएसएस से क्लास अटेंड करने का मैसेज आयेगा। तय तिथि पर क्लास अटेंड कर रिफ्रेशर कोर्स का सर्टिफिकेट ले सकते है। आरटीए कार्यालय की मानें तो हर महीने जिलेभर में 500 से अधिक कमर्शियल वाहनों के लाइसेंस बनते है या फिर उनके रिन्यूअल का काम होता है। 430 रूपए में दो दिन का रिफ्रेशर कोर्स करवाया जायेगा। इसमें खाना भी शामिल है। अन्य जिलों से आने वाले लोगो के लिए होशियारपुर निगम के पास रैन बसेरे है और दूसरे जिले से आने वाले ड्राइवरों के रुकने के लिए व्यवस्था की जाएगी।