चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ) : कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है l सारा देश इस समय Oxygen, hospitals में beds की कमी से जूझ रहा है l पंजाब में भी मिनी लॉकडाऊन लगा है l इसी के चलते हरियाणा में 3 मई, यानी सोमवार से पूर्ण तालाबंदी लागू कर दी गई है। तालाबंदी 7 दिनों के लिए होगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट में इसकी घोषणा की है।
3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 2, 2021