चंडीगढ़,(धीरज अरोड़ा) :स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहाँ सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत 22 जागरूकता वैनों हरी झंडी देकर रवाना किया।इस मौके पर संबोधन करते हुये स. सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू की गई सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार हर साल राज्य के लगभग 40 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए सालाना सेहत बीमा के अधीन इलाज सेवाएं मुहैया करवा रही है, जिसमें बीपीएल परिवार, स्मार्ट राशन कार्ड धारक, किसान और व्यापारी आदि शामिल हैं। यह वैनें योजना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सभी जिलों के दूरगामी इलाकों और गाँवों का दौरा करेंगी और योग्य लाभार्थीयों के ई-कार्ड भी वहीं तैयार किये जाएंगे। इसकी माईक्रो -प्लानिंग और वैनों की रोजमर्रा की रिपोर्टिंग की निगरानी भी की जायेगी। स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 60 प्रतिशत परिवारों के ई-कार्ड बनाऐ गए हैं। ई-कार्ड बनाने के काम में तेजी लाई गई और यहाँ लगभग 13000 कामन सर्विस सैंटर, 516 सेवा केंद्र और 154 मार्केट कमेटियां हैं जहाँ यह ई-कार्ड बनाऐ जा रहे हैं। उन्होंने समूह योग्य लाभार्थीयों से अपील की कि वह इस योजना के अंतर्गत अपने ई-कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी ई-कार्ड केंद्र तक जल्द पहुँच करें। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक इस स्कीम के अंतर्गत 631 करोड़ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 6.65 लाख से अधिक लोगों ने इलाज सेवाओं का लाभ लिया जिसमें 10,000 से अधिक दिल के आपरेशन, 3800 से अधिक जोड़ों के आपरेशन और 10,000 से अधिक कैंसर मरीजों का इलाज किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री हुसन लाल, विशेष सचिव स्वास्थ्य कम सीईओ, स्टेट हैल्थ एजेंसी श्री अमित कुमार, स्वास्थ्य सेवाओं के डायरैक्टर डा. जी.बी. सिंह, स्वास्थ्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार श्री हरकेश चंद शर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डायरैक्टर डा. अरीत कौर, ओएसडी डा. बलविन्दर सिंह और विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।
Related Articles
व्यापार जगत से जुड़े तनुज सांसी (नवांशहर) ने वार्ड नंबर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की
17/12/2024
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024