जालंधर (हितेश सूरी) : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की याद में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वर्गीय गाँधी को श्रद्धांजलि देते हुए लोगो में नि:शुल्क मास्क बांटे गए। इस समबन्ध में अधिक जानकारी देते हुए जिला प्रधान महिला कांग्रेस व पार्षद डा.जसलीन सेठी ने बताया कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के दिशा-निर्देशों अनुसार आज इस कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड में किया गया। इस दौरान कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र लोगो में मास्क वितरित किये गए और साथ ही उन्हें इस महामारी के बारे में जागरूक किया गया।उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने अपनी सरकार दौरान महिलाओं की भलाई के लिए बहुत अहम कदम उठाये थे , उनकी बदौलत ही आज महिलाएं सरकारी नौकरी व अन्य क्षेत्रों में उच्च पदों पर जनता को महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि आज बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थान में उन्होंने अपनी टीम सहित कुल 5000 मास्क वितरित किये है। इस अवसर पर डा. अरविंदर कौर , अनु गुप्ता , सुरजीत कौर , मोहिंदर कौर , गुरमीत कौर , बलवीर कौर , शीला रानी , सुमन वर्मा , नवप्रिया व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024