जालंधर (हितेश सूरी) : स्थानीय ओल्ड जवाहर नगर में स्माइल NGO की पैटर्न डॉली हांडा व प्रधान अनु गुप्ता की अध्यक्षता में गणतंत्रता दिवस के समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्या अतिथि के रूप में विधायक राजिंदर बेरी व पंजाब कांग्रेस के महासचिव वरिन्दर शर्मा उपस्थित रहे। समारोह में स्माइल NGO की पैटर्न डॉली हांडा व प्रधान अनु गुप्ता ने बच्चो को पढ़ाई सामग्री भेट कीइस अवसर पर महिला कांग्रेस जालंधर की अध्यक्षा डा जसलीन सेठी व पार्षद ऊमा बेरी ने अपनों सम्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस का देशवासियों के लिए बहुत महत्त्व है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान जात – पात से ऊपर उठकर बनाया गया है। जिसमे महिला और पुरुषों को समानता का अधिकार दिया गया है।
इस अवसर पर बच्चो ने देश भक्ति के गीत पेश किये। इस अवसर पर विधायक बेरी ने स्माइल NGO के प्रयासों की सराहना करते हुए सरकार की तरफ से NGO को 50 हज़ार देने की घोषणा की है । समारोह में विशेष अतिथि के रूप में नकोदर से हरप्रीत सिंह हैरी , योगेश सूरी , सारिका भारद्वाज , कंचन , हनी गुप्ता , सुरजीत कौर , मनदीप , तुली साब , सुरजीत सिंह , अजय लूम्बा , सपना ,परमजीत व अन्य उपस्थित थे।