BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARKAPURTHALAPUNJAB

सैंट फ्रांसिस स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन ; प्रबंधन ने कहा की कोर्ट के निर्णय के अनुसार ही लिया जायेगा फीसों संबंधी फैसला

करतारपुर/जालंधर (संजीव कुमार) : करतारपुर के नेशनल हाईवे पर स्थित सैंट फ्रांसिस स्कूल के बाहर आज अभिभावकों व स्कूल प्रबंधको के बीच हंगामे वाली स्थिति बनी रही। बता दे कि सैंट फ्रांसिस स्कूल जो की करतारपुर के प्रमुख स्कूलों में शुमार है , के बाहर आज बच्चो के अभिभावकों ने इकठ्ठे होकर प्रदर्शन किया।इन बच्चो के अभिभावकों का कहना था कि कोरोना महामारी के चलते वह लोग एडमिशनो का भारी भरकम खर्चा स्कूल को अदा नहीं कर सकते , जिसको लेकर स्कूल मैनेजमेंट तथा अभिभावकों के बीच काफी देर तक बातचीत चलती रही। लेकिन स्कूल मैनेजमेंट इस बात पर सहमत हो गया है कि यह फैसला भविष्य में कोर्ट के फैसले पर ही निर्भर करेगा। इसलिए फिलहाल लोगो से एडमिशन का खर्चा नहीं वसूला जायेगा। बल्कि उनसे सिर्फ महीना वार फीस ही वसूली जाएगी। जिस पर अभिभावकों ने अपनी सहमति जताई। इस मौके पर नगरकौंसिल के प्रधान प्रिंस अरोड़ा , पार्षद पति नितिन अग्रवाल , प्रिंस , पलविंदर सिंह सोनी , दलजीत सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!