जालंधर (मुकुल घई) : आज सूर्य एनक्लेव में नव निर्माण कमेटी बनाई गयी। इसका नाम सूर्या एन्क्लेव फ्रंटलाइन वैलफेयर सोसाइटी रखा गया। जिसमें सर्व सहमति से विद्यासागर जोशी को चेयरमैन , मुनीष कुमार (टोनी) को प्रधान , संजीव कुमार को सेक्रेटरी , संदीप मक्कड़ को कैशियर व जेबी सिंह, योगेश शर्मा , संतोख सिंह , डीपी सिंह मैम्बर चुना गया। इस मौके पर प्रधान मुनीष कुमार (टोनी) ने कहा कि सूर्या एनक्लेव में ओर बनी सोसाइटियों का ध्यान कभी भी रोड पर रह रहे लोगों की तरफ नहीं गया और ना ही कभी उनकी परेशानियों को सुना गया। जिसमें सबसे बड़ी समस्या सड़कों की है। सूर्य एनक्लेव में 6 मरले ब्लॉक और 4 मरले ब्लॉक की सभी मेन रोड की सड़कें टूटी हुई है जबकि सबसे ज्यादा हैवी ट्रैफिक इन्हीं सड़कों पर होता है। बता दे कि टूटी सड़कों के कारण आए दिन वहां पर कोई न कोई हादसा भी होता रहता है। इसके बारे में काफी बार इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और विधायक राजेंद्र बेरी से भी मुलाकात की गई। उन्होंने हर बार यही आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़कों का काम शुरू हो जाएगा पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि मानसून आने से पहले जल्द से जल्द इन सड़कों को बनाया जाए। ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024