
नई दिल्ली( न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने जिस तरह से अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की उसके बाद से ही उनकी मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। अब इस
मामले एक और अहम जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने गूगल पर तीन चीजें कई बार सर्च की थी। सुशांत की मैनेजर ने सुशांत की आत्महत्या से एक हफ्ते पहले आत्महत्या कर ली थी। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुशांत ने आत्महत्या से पहले मानसिक स्वास्थ्य के बारे भी सर्च किया था। जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि 14 जून को आत्महत्या से कुछ घंटे पहले सुशांत ने अपना नाम भी गूगल किया था। ये तमाम जानकारियां सुशांत के मोबाइल फोन और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच में सामने आया है। आपको बता दें कि सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने अबतक 40 से अधिक लोगों का बयान दर्ज कर लिया है। इस मामले में जांचकर्ता का कहना है कि सुशांत को इस बारे में जानकारी थी कि दिशा सलियान की मौत को उनसे जोड़ा जा रहा है और उन्हें इस बात का डर था कि यह मामला मीडिया तक भी पहुंच सकता है। यही वजह है कि उन्होंने गूगल पर इस बारे में सर्च किया था। ऐसा हो सकता है कि मैनेजर की मौत को खुद के साथ जोड़े जाने की बात से सुशांत काफी ज्यादा परेशान हो गए हों। आत्महत्या से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने नाम को गूगल किया था। पुलिस का यह भी कहना है कि उन्होंने तीन मनोवैज्ञानिकों का भी बयान दर्ज किया है। इन लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें इलाज के लिए संपर्क किया था। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने सुशांत को जो दवा लेने की सलाह दी, सुशांत के दोस्त, कुक, घर में देखरेख करने वाले ने जो बयान दिया है, उसमें किसी भी तरह की अनुचित या गलत बात सामने नहीं आई है। सुशांत की स्थिति जब ठीक हो गई थी तो उन्होंने दवा लेना बंद कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, सुशांत के पिता केके सिंह, बहन नीतू, मीतू व अन्य से भी पूछताछ की है। घटना के बाद जब सुशांत की बहन और अंकल से तुरंत पुलिस की टीम ने मुलाकात की थी तो उन्होंने उस वक्त किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया था।